top header advertisement
Home - उज्जैन << सामुदायिक मध्यस्थ केंद्र कार्यालय काशुभारंभ, वॉलंटियर्स का सम्मान

सामुदायिक मध्यस्थ केंद्र कार्यालय काशुभारंभ, वॉलंटियर्स का सम्मान


माझी समाज द्वारा दूध तलाई स्थित समाज कीधर्मशाला में सामुदायिक मध्यस्थ केंद्र कार्यालय काशुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथि​ जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक सहायताअधिकारी चंद्रेश मंडलोई, देवास बार एसोसिएशन केसह सचिव नीलेश वर्मा व माझी समाज के प्रदेशअध्यक्ष राकेश वर्मा (वॉलिंटियर), कोषाध्यक्ष खेमचंदरायकवार (वॉलिंटियर) की उपस्थिति में दीप प्रज्वलितकिया गया। मांझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा वकार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मंडलोई को पगड़ी बांधकर वगदा देकर सम्मानित किया गया।

अतिथि मंडलोई नेबताया कि यह सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र आपकेसमाज में हो रहे पारिवारिक विवादों व छोटी-छोटी बातोंपर झगड़ों के मामले न्यायालय तक नहीं ले जाएंगे औरसमाज के इस सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र के माध्यम सेवॉलिंटियर द्वारा निराकरण कर लिया जाएगा। इस अवसरपर गोपाल रायकवार, बालमुकुंद बाथम, सोमेशरायकवार, रामचरण रायकवार, बसंत, मीना रायकवार,राजू रायकवार आदि समाजजन उपस्थित थे।

Leave a reply