top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्षिक अधिवेशन में एमपी एमआरएकी नई कार्यकारिणी गठित

वार्षिक अधिवेशन में एमपी एमआरएकी नई कार्यकारिणी गठित


एमपी एमआरए उज्जैनयूनिट का वार्षिक अधिवेशन हुआ।इसमें नई कार्यकारिणी का गठनकिया गया। अतिथि डॉ. राजदीपबग्गा स्पाइन सर्जन, एएसपीजयंतसिंह राठौर, संस्था संरक्षकअभय विश्वकर्मा एवं एमपीएमआरए के महासचिव निशिकांतपंड्या थे।अधिवेशन में वर्ष 2023 कीगतिविधियों और आय-व्यय कालेखा-जोखा तो प्रस्तुत किया। साथही चुनाव प्रक्रिया का पालन करतेहुए एमपी एमआरए की शहर कीनई कार्यकारिणी भी ​गठित की गई।

सर्वसम्मति से देव पाटीदारअध्यक्ष, पवन बनोदिया सचिव,राजेश हुक्मानी, सुमित साहू, नीलेशशर्मा उपाध्यक्ष तथा उमंग वानखेड़ेकोषाध्यक्ष चुने गए। कुश पाटनकरको उप कोषाध्यक्ष चुना गया।कार्यकारिणी सदस्य राजा सिंहमक्कड़, अमजद मंसूरी, अन्नू शर्मा,जोगेंद्र जायसवाल, सोहनलालसाहू, रवींद्र पाटीदार, जितेंद्र जादौन,प्रहलाद मिश्रा व मीडिया प्रभारी केरूप में संदीप तिवारी और परवेजगौरी को चुना गया।

Leave a reply