सेवाधाम में प्रेरणा दिवसमनाया, बापू को याद किया
सेवाधाम आश्रम में महात्मागांधी की पुण्यतिथि प्रेरणा दिवस केरूप में उन्हें याद करते हुए मनाई गई।इस अवसर पर आश्रम संस्थापकसुधीरभाई गोयल, कांता गोयल,मोनिका, विजयकांत भटनागर, नीलमभटनागर, जितेंद्र वेगड़, डिंपल वेगड़,धर्मेंद्र त्रिवेदी आदि सूतांजलि अर्पितकी। सुधीर भाई ने महात्मा गांधी केविचारों एवं कार्यों से बच्चों कोअवगत कराते हुए बापू के जीवन सेप्रेरणा लेने के के लिए प्रेरित किया। इसअवसर पर महारोगियों को कपड़े,खाद्य सामग्री, आर्थिक सहायता केसाथ विशेष भोजन कराया।