रैली निकाल कर बताया स्वच्छता का महत्व
मप्र ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय एवंशहर में स्थित शाखाओं द्वारा 16 से 31 जनवरी तकस्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसीक्रम में सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय, नानाखेड़ा सेस्वच्छता रैली निकाली गई। इसके माध्यम सेनागरिकों को स्वच्छता महत्व बताते हुए सभी को इसेअपने दैनिक जीवन में शामिल करने तथा अपनेआसपास के क्षेत्र को साफ स्वच्छ रखने कीआवश्यकता समझाई गई।