top header advertisement
Home - उज्जैन << पदोन्नत हुए न्यायाधीशों का अभि​नंदन

पदोन्नत हुए न्यायाधीशों का अभि​नंदन


न्यायिक दंडाधिकारी प्रथमश्रेणी के पद पर सेवाएं देने वालेराजेश जैन अब चतुर्थ सत्र न्यायाधीशतथा वीरेंद्र जोशी 11वें सत्रन्यायाधीश, एवं वीरेंद्र वर्माप्रथम सत्र न्यायाधीश के अतिरिक्तसत्र न्यायाधीश, के पद परअपनी सेवाएं में ही देंगे। प्रधानजिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपेशतिवारी की उपस्थिति में तीनों पदोन्नतन्यायिक अधिकारियों साफा बांधकरप्रशिक्षित मध्यस्थ ठाकुर हरदयालसिंह,बार के पूर्व अध्यक्षद्वय दिनेश पंड्या वपं. योगेश व्यास तथा मनमोहन जोशी,वीरेंंद्रसिंह परिहार, राजेंद्र नागर, जुबेरकुरैशी, कुंवर कर्णसिंह एडवोकेटसहित अधिवक्ताओं ने गणों नेअभिनंदन किया।

Leave a reply