हाली ने रची थी साजिश, तीन साथियों से बोलालूट करेंगे भले ही हत्या करना पड़े, गिरफ्तार
हाली का काम करने के चलतेआरिफ का कुमावत के घर मेंआना-जाना था। उसके कारणअलफैज व गांव का विशालबागवान का भी आना-जाना था।एक-दो बार वे घर से उनकाकीमती सामान उठा ले गए। फिरशराब की बोतल चुराई। इस तरहउनकी हिम्मत बढ़ती गई। आरिफ वअलफैज एक माह से ये साजिश रचरहे थे कि कुमावत के यहां खूबमाल है व लूट करेंगे। इस दौरानशोर-शराबा, विरोध अथवा संघर्षकी स्थिति बनी तो कुमावत दंपतीकी हत्या कर देंगे। 26 जनवरी कीशाम से आरिफ व अलफैजकुमावत के घर के पीछे आंगन मेंछिप गए व मौके का इंतजार किया।देर रात अलफैज ग्रिल उखाड़ने केबाद सबसे पहले खिड़की के रास्तेसे अंदर घुसा व जल्दी से उसनेपीछे का दरवाजा खोला, जिससेआरिफ भी अंदर आ गया। इस बीचकुमावत दंपती जाग चुके थे वउन्होंने दोनों को ललकारा। कुमावतने बंदूक लेने दौड़े, ये देख अलफैजउन पर लपका और चाकू से सीनेऔर पीठ पर वार किए। पति परहमला होते देख मुन्नी बाई दोनों सेभीड़ गई। आरिफ व अलफैज नेवृद्धा पर भी चाकू के वार शुरूकरते हुए जमीन पर पटक दिया वगला रेत हत्या कर दी। हत्या के बादकरीब दो हजार नकदी व जेवरलेकर वहां से भाग गए व तीनआरोपी गांव में ही रहे, जबकि चौथाआरोपी देवास के इटावा में रिश्तेदारके यहां शादी में भाग गया था।
39 अधिकारी व पुलिसकर्मियों की एसआईटी दोहरे अंधेकत्ल की जांच मेंजुटाई गई। प्रशिक्षु आईपीएस कृष्णपाल चंदानी, राहुल देशमुख के साथएएसपी गुरुप्रसाद पाराशर, जयंत राठौर गांव में ही रूके। नरवर थाना टीम सेगांव के एक-एक व्यक्ति की जानकारी मांगी। पुलिस को ये पता चला किगांव के विशाल नामक युवक का मोबाइल घटना वाले दिन से बंद है जबकिवह गांव में ही है। सबसे पहले उसी को उठाया व पूछताछ कि तो पर्दाफाशहो गया। वृद्धा के आभूषण भी आरोपियों ने कुमावत के खेत में ही गाड़ दिएथे जो जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कोई पहचान नहीं सके इसलिएआरोपी मास्क पहन कर घटना करने गए थे।
देवास रोड स्थितपिपलोदाद्वारिकाधीश में26-27 जनवरीकी रात भाजपानेता व पूर्वसरपंचरामनिवासकुमावत 70 वप|ी मुन्नी बाई65 की हत्याकरने वालेपरिचित हीनिकले। उनकेयहां हाली काकाम करने वालेगांव के आरिफशाह 22 साल नेतीन साथियों केसाथ मिलकरएक माह पहलेलूट की साजिशरची थी व तयकिया था कि लूटके दौरान वृद्धदंपती ने शोर मचाया अथवा विरोधकिया तो उनकी हत्या भी कर देंगे।आरोपियों ने किया भी वही। लूटके लिए घर में घुसे और इस दौराननिर्ममता से वृद्ध दंपती पर चाकू सेहमला करते हुए गला रेत हत्या करदी थी।मंगलवार को एसपी ने दोहरेहत्याकांड का खुलासा करते हुएबताया आरोपी नशा करते है व लूटके इरादे से ही सनसनीखेज घटनाको अंजाम दिया।
दो आरोपी शामसे ही घर के आंगन में छिपकरबैठ गए जबकि दो बाहर रैकी कररहे थे। रात 12 से 2 बजे के बीचहत्या की व नकदी व जेवर जोहाथ में आए लेकर भाग निकलेथे। एक आरोपी रिश्तेदार के यहांशादी में चला गया, जबकि दो गांवमें ही थे। हत्या में 20 हजार काइनाम घोषित करते हुए दो एएसपी,दो ट्रेनी आईपीएस व चार थानाप्रभारी समेत 39 पुलिसकर्मियों कीएसआईटी गठित की थी, जिसने72 घंटे गांव में ही रूककरलेनदेन, प्रापर्टी, प्रोफेशनल बदमाशव रंजिश से जुड़े बिंदू पर कामकिया। इस दौरान 64 लोगों सेसंदेह के चलते पूछताछ की गई वगांव से एक धुंधले फुटेज केआधार पर पुलिस आरोपियों कीपहचान करने में कामयाब हुई,जिसके बाद मंगलवार सुबह चारोंको धरदबोचा। आरोपी आरिफशाह, अलफैज शाह व विशालबागवान समेत एक नाबालिग कोगिरफ्तार कर पूछताछ की जा रहीहै। बुधवार को सभी को कोर्ट मेंपेश कर रिमांड लेंगे।