लोकसभा चुनाव के लिए मेन पॉवर का प्रबंधन मीना देखेंगे और लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी जैन की रहेगी
लोकसभा चुनाव से जुड़ेकामों को सुचारू रूप से संपादितकरने के लिए कलेक्टर नीरज कुमारसिंह ने विभिन्न अलग-अलग नोडलएवं सहायक नोडल अधिकारीनियुक्त कर दिए हैं। इसके तहत मेनपॉवर मैनेजमेंट के लिए जिलापंचायत सीईओ मृणाल मीना कोनोडल अधिकारी बनाया हैं। ट्रेनिंगमैनेजमेंट के लिए यूडीए सीईओसंदीप सोनी, मटेरियल मैनेजमेंट केलिए डिप्टी कलेक्टर सरिता लालऔर ट्रांसपोर्ट-लॉ एंड ऑर्डरमैनेजमेंट के लिए एडीएम अनुकूलजैन को नोडल अधिकारी कादायित्व सौंपा हैं।