top header advertisement
Home - उज्जैन << कुलपति का सरकारी आवास होने लगा खाली, यह सीएम हाउस होगा

कुलपति का सरकारी आवास होने लगा खाली, यह सीएम हाउस होगा


विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपतिप्रो. अखिलेश कुमार पांडेय नेमंगलवार से अपना शासकीयआवास खाली करवाना शुरू करदिया। उनके बंगले में अब मुख्यमंत्रीडॉ. मोहन यादव रहेंगे। इससे पहलेउसे रेनोवेट किया जाएगा।शुरुआत में कुल सचिव काशासकीय बंगला सीएम हाउस केलिए तय किया गया था। उसमेंजरूरी रिनोवेशन भी करवा दियागया था लेकिन बाद में तय हुआ किकुलपति प्रो. पांडेय वाला बंगलासीएम हाउस के लिए ज्यादाउपयुक्त रहेगा।

ऐसे में आदेश आतेही कुलपति ने बंगला खाली करवानाशुरू कर दिया। अब वे कुल सचिवके बंगले में शिफ्ट हो रहे हैं।कुलपति के शासकीय आवास मेंनीचे और दूसरी मंजिल पर सातकक्ष हैं। एक हॉल, एक बैठक कक्ष,किचन है। इनके अलावा आगे-पीछेबगीचा, बड़ा लॉन व स्टॉफ क्वार्टरभी हैं। इन क्वार्टर का उपयोग सीएमके स्टॉफ के लिए हो सकेगा। उज्जैनप्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहनयादव अपने ऑफिस कार्य के साथविश्राम भी यहीं कर सकेंगे।

Leave a reply