सहज योग केंद्र ने महावीर गोशाला में की गोसेवा
सहज योग केंद्र द्वारा गोपालगोशाला में गायों को चारा और गुड़,लापसी खिलाकर सेवा का लाभलिया। समन्वयक जगदीश वाधवाने बताया सहज योग केंद्र द्वारा ध्यानशिविर के साथ जरूरतमंदों कीआर्थिक सहायता आैर जीव सेवा भीकरता है।
इसके तहत ही मूकपशुओं की सेवा की गई। इस मौकेपर अनिल जैन, भावेश जैन, महेंद्रजैन, सुनील मोड़िया, ओमप्रकाशप्रजापत, रामचंद्र परमार, दिलीपकांठेड़, अखिलेश तिवारी, कैलाशपंवार, नारायणसिंह शक्तावत,बलभीम पोकले, सुहानी प्रजापत,कल्पना मोड़िया, ज्योति वाधवा,सपना जैन, नमिता कांठेड़, सीमाकांठेड़ आदि मौजूद थे।