top header advertisement
Home - उज्जैन << 15 दिन बाद भी गैस पाइप लाइन डालने वाले ठेकेदारने दुरुस्त नहीं किए गड्ढे, मात्र मिट्टी डालकर की इतिश्री

15 दिन बाद भी गैस पाइप लाइन डालने वाले ठेकेदारने दुरुस्त नहीं किए गड्ढे, मात्र मिट्टी डालकर की इतिश्री


शहर की कॉलोनियों में गैस पाइपलाइन डालने का कार्य किया जारहा है लेकिन इस कार्य में ठेकेदारकी मनमानी से जनता परेशान होरही है। बावजूद जिम्मेदार इन परकोई नकेल कसने को तैयार नहीं है।यही नहीं जो दुरूस्तीकरण का कार्यठेकेदार द्वारा किया जा रहा है,उसमें भी लीपापोती चल रही हैफिर भी नपा के जिम्मेदार इंजीनियरमौका मुआयना करना तक उचितनहीं समझ रहे हैं। ऐसे में सीधे तौरपर जनता के पैसे की बर्बादीठेकेदार द्वारा की जा रही है।गैस पाइप लाइन डालने का कार्यहाल ही में आदिनाथ कॉलोनी में हुआथा। यहां ठेकेदार द्वारा गड्ढे खोदकरपाइप लाइन डाली गई। पाइप लाइनडालने के 15 दिन बाद भी ठेकेदारद्वारा मात्र इन गड्ढों में मिट्टी डालकरइतिश्री कर ली गई है। इससेक्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं। यही हालबस स्टैंड से लेकर श्रीराम कॉलोनीकी मुख्य सड़क पर भी बने हुए हैं।इसके अलावा महिदपुर रोड उत्कृष्टसड़क पर भी गैस पाइप लाइन डालीगई थी।

प्रमुख सड़क होने पर ठेकेदारद्वारा यहां सीसी किया लेकिनमटेरियल की गुणवत्ता में लापरवाहीरही। इस वजह से सीमेंट अलग होचुकी है और अंदर से गिट्टी बाहरझांकने लगी है। नपा के जिम्मेदारों नेइसका परीक्षण तक नहीं किया, इसवजह से ठेकेदार मनमर्जी केमुताबिक दुरूस्तीकरण कर इतिश्रीकर रहा है। बता दें कि कंपनी आैरनपा के मध्य समझौते में ठेकेदार कोगड्ढा खोदने के बाद पाइप लाइनडालना है आैर उसके बाद गड्ढे कोबंद कर सड़क को दोबारा बनाना है।नपा ने यह बात भी रखी थी किअगर नपा इस सड़क का निर्माणकरती है तो कंपनी को लगभग 13करोड़ रुपए चुकाने होंगे लेकिन बादमें बैंक एग्रीमेंट हुआ यानी ठेकेदार हीसड़क का पुन: निर्माण करेगा।

Leave a reply