शिक्षक दवे ने पिपलोदा राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 2.51 लाख दिए
ग्राम पिपलौदा सगोतीमाता मेंराम मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहाहै। निवासी और पिपलौदा मेंपदस्थ शिक्षक पं. चंद्रशेखर दवे नेउनकी माताजी बृजकुंवर भंवरलालदवे की स्मृति में जीर्णोद्धार के लिए2.51 लाख रुपए दान किए हैं। शिक्षकदवे 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहेहैं। मीडिया प्रभारी नीलेश मेहता नेबताया मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 18लाख रुपए चाहिए। राशि ग्रामवासियोंद्वारा एकत्र की जा रही है। शिक्षक पं.दवे द्वारा दिए योगदान पर समाजजन,और ग्रामवासियों ने हर्ष जताया है।