top header advertisement
Home - उज्जैन << पुजारी ने की मंदिर की जमीनपर अतिक्रमण की शिकायतपटवारी को तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए

पुजारी ने की मंदिर की जमीनपर अतिक्रमण की शिकायतपटवारी को तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए


एसडीएम कार्यालय मेंमंगलवार को जनसुनवाई हुई है,जिसमें रोहलखुर्द में राम जानकी मंदिरकी जमीन पर अतिक्रमण कीशिकायत हुई। मंदिर पुजारी नेकलेक्टर को शिकायत की थी, जोएसडीएम कार्यालय पहुंची। इस परएसडीएम एसएन सोनी तकअतिक्रमण हटाने के लिए पटवारी कोतत्काल रिपोर्ट पेश करने के निर्देशदिए हैं। एसडीएम ने महिला बालविकास विभाग के सुपरवाइजर को दोदिन में आंगनवाड़ी भवनों के लिएजमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए।कलेक्टर द्वारा जारी पट्टे की जमीन परनपा कर्मचारी द्वारा कब्जा करने केमामले एसडीएम ने नपा को पट्टेधारीको कब्जा दिलाने को कहा है।

Leave a reply