top header advertisement
Home - उज्जैन << MCA पढ़ रहा 22 वर्षीय युवक ढाई महीने से लापता

MCA पढ़ रहा 22 वर्षीय युवक ढाई महीने से लापता


उज्जैन के महिदपुर थाना अंतर्गत ग्राम झुटावद का 22 वर्षीय युवक के लापता हो जाने के बाद युवक के पिता ने इस्कॉन मंदिर के सेवकों पर गंभीर आरोप लगा कर एसपी को शिकायत दर्ज करवाई है। एसपी ने भी दो माह से अधिक समय से गायब युवक की तलाश के लिए प्रयास करने की बात कही है।

ग्राम झुटावद के बुजुर्ग प्रभुलाल कलाल का 22 वर्षीय बेटा दिग्गविजय 15 नवम्बर से गायब है। दिग्गविजय उज्जैन के बसंत विहार स्थित इस्कॉन मंदिर के छात्रावास में रहकर विक्रम विश्व विद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। दिग्गविजय के करीब ढाई महीने से लापता होने के बाद भी अब तक उसकी कोई खबर घर वालो को नहीं है। उसके बुजुर्ग पिता का रो रो कर बुरा हाल है। अपने बेटे को खोजने के प्रयास में प्रभु लाल मंगलवार को एसपी के पास अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचा और अपनी आप बीती बताई। बुजुर्ग पिता ने बताया कि बेटा 15 नवम्बर से गायब है आखरी बार आलोट में अपनी गाडी खड़ी कर उसने भांजे को फोन लगाकर सुचना दी थी की में दोस्त के घर जा रहा हु। इसके बाद से उसका पता नहीं है। इधर एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि महिदपुर का 22 वर्ष का लड़का गायब है उसकी गुमशुदगी का सोशल मीडिया के माध्यम और फोटो सर्कुलेट कराकर खोजने का प्रयास कर रहे है।

पिता ने इस्कॉन मंदिर के सेवक पर लगाए गंभीर आरोप-

लापता युवक के पिता ने बताया कि बेटे का फोन बंद है वो सोशल मीडिया से इस्कॉन मंदिर के अनीस प्रभु और मर्दुल प्रभु से लगातार जुड़ा रहा और उनसे बात करता था। ये दोनों इस बेटे को बहकाते थे। जब हम बेटे का पता करने मंदिर पहुंचे तो दोनों ने कहा कि आपका बेटा दो तीन दिन में आ जायेगा। पुरे मामले में इस्कॉन के पीआरओ पंडित राघव दास ने कहा कि हमें पता चला है उस लड़का गायब है उसके लिए एडवायजरी भी जारी की है। करीब दो महीने से लड़का मंदिर भी नहीं आया है।

Leave a reply