नृसिंह घाट रमणीय स्थल बने: श्री तिवारी
यह बात मंगलवार को नृसिंहघाट के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेंद्र तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों को कही। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नृसिंह घाट पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है तथा घाट तथा यहां स्थित उद्यान में गंदगी पसरी हुई है। यहा सैर सपाटे के लिए आने वाले पर्यटकों के भोजन बनाने के उपयोग में आने वाले बर्तन व अन्य सामग्रियों का रिकॉर्ड भी संधारित नहीं है। श्री तिवारी ने उद्यान तथा घाट की समुचित साफ सफाई करने तथा आवश्यक मरम्मत कार्य करने, भोजन के उपयोग में आने वाले बर्तनों का रिकार्ड संधारित करने हेतु कहा गया। श्री तिवारी ने यहा हो रहे अतिक्रमण को भी तुरंत हटाने तथा असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिये अधिकारियों को कहा। निरीक्षण की विशेष बात यह रही की सुबह नृसिंह घाट का निरीक्षण किया तथा निगम अधिकारियों ने दोपहर में ही निगम अमले के द्वारा नृसिंह घाट पर साफ सफाई इत्यादि कार्य प्रारंभ करवाया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, श्री जगदीश मालवीय, प्रभारी सहायक यंत्री श्री आदित्य शर्मा, उपयंत्री श्री राजेन्द्र रावत, सुश्री योगीता तंवर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।