कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई
उज्जैन 30 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन
के द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई कर प्रकरणों का निराकरण करने के
लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
भैरवगढ़ निवासी झीतू सिंह पिता भैया जी ने आवेदन दिया कि शासकीय देवस्थान साडू माता
मंदिर और देवनारायण भगवान के मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अस्थाई टीन शेड का सत्संग हॉल
और भोजन शाला का निर्माण जन सहयोग से करवाए जाने की अनुमति प्रदान की जाए। इस पर एसडीएम
उज्जैन को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
सिद्धवट के पुरोहित पं.रामचंद्र नागर ने आवेदन दिया कि जन-सुरक्षा की दृष्टि से सिद्धवट पर
स्थित घाट का दुरुस्तीकरण कार्य करवाया जाए। इस पर धर्मस्व शाखा के प्रभारी अधिकारी को उचित
कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
नीलगंगा चौराहा निवासी रवि पिता लाल ने आवेदन दिया कि वे काफी समय से एक किराए के
मकान में अपने परिवार सहित रह रहे हैं तथा उनके द्वारा समय-समय पर किराया भी दिया जा रहा है
परंतु कुछ समय से भवन स्वामी द्वारा उन पर मकान को खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है,
साथ ही उन्हें धमकाया भी जा रहा है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को आवश्यक कार्रवाई करने के
लिए कहा गया।