मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी का माना आभार प्रदेश में 1277.97 करोड़ रुपए से दो राष्ट्रीय राजमार्ग होंगे अपग्रेड
उज्जैन 30 जनवरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गत दिवस केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग
और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी का मध्यप्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्गों को पेव्ड शोल्डर के साथ 2
लेन में अपग्रेड करने के लिए कुल 1277.97 करोड़ रुपए की स्वीकृति देने पर आभार माना है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि केंद्रीय सड़क
परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग--543 के
शहडोल-सागरटोला खंड को एचएएम मोड के तहत पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड करने के लिए
852 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी है। यह स्ट्रेच डिंडोरी और मंडला के पिछड़े इलाकों को
शहडोल से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। भीड़भाड़ वाले कस्बों, गांवों में बाईपास, रिअलाइनमेंट के प्रावधान
और पहाड़ी, घाट खंडों में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-543 पर यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित
होगा। इस परियोजना से क्षेत्र का सामाजिक तथा आर्थिक विकास होगा। साथ ही कोयला और कृषि उत्पादों
का परिवहन सुगम हो सकेगा।