आयकर विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 31 जनवरी तक चलेगा
उज्जैन 30 जनवरी। भारत सरकार के निर्देश अनुसार उज्जैन आयकर विभाग द्वारा स्वच्छता
पखवाड़ा का आयोजन गत 16 जनवरी से किया जा रहा है और यह पखवाड़ा 31 जनवरी तक चलेगा।
पखवाड़े के अन्तर्गत आयकर विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने गत 25 जनवरी को स्वच्छता
के सम्बन्ध में शपथ ली और शपथ के लिये तैयार बैनर पर अपने हस्ताक्षर किये गये। इसी दिन आयकर
कार्यालय में विभाग के कर्मियों के बच्चों के द्वारा स्वच्छता की थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के आयोजन में संयुक्त आयकर आयुक्त विनीत दुबे, आयकर
अधिकारी श्री रघुवीर प्रसाद आदि उपस्थित थे।