प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत माटी शिल्पियों का पंजीयन किया जायेगा
उज्जैन जनवरी। जिला हाथकरघा कार्यालय के सहायक संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि
भारत सरकार द्वारा पीएम विश्वकर्मा (PMVIKAS) केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत माटी कला के क्षेत्र में
माटी शिल्पियों (मिट्टी के बर्तन बनाना) के लिये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2023 लागू की गई है।
इसके अन्तर्गत नियमानुसार योजना का लाभ उठाये जाने हेतु पात्र शिल्पियों के सम्बन्ध में, पोर्टल पर
रजिस्ट्रेशन किये जाने एवं अन्य दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।