कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी लोकसभा निर्वाचन के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित के लिये नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये
उज्जैन 30 जनवरी। आगामी लोकसभा निर्वाचन के कार्यों को सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्वाचन के विभिन्न कार्यों के लिये अलग-अलग नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। कलेक्टर ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों का सम्पूर्ण दायित्व सौंपा है। नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अद्यतन आदेश, निर्देश, अनुदेश अनुसार उन्हें सौंपे गये निर्वाचन सम्बन्धी दायित्वों का निर्वहन समय-सीमा में करते हुए कार्य की प्रगति से प्रति सप्ताह उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करायेंगे। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।
आदेश के तहत मेनपॉवर मैनेजमेंट हेतु जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी संयुक्त संचालक योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी डॉ.पीएस मालवीय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री धर्मेन्द्र जैन, प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्रीमती बिन्दु डोडिया होंगी।
ट्रेनिंग मैनेजमेंट हेतु सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी ईई यूडीए श्री केसी पाटीदार, सहायक प्राध्यापक पीजीबीटी डॉ.संदीप नाडकर्णी, प्राध्यापक इंजीनियरिंग कॉलेज डॉ.विजय कुमार सुखवानी होंगे।
मटेरियल मैनेजमेंट हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरिता लाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री माधवप्रसाद मोगरे, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत श्री श्यामसुन्दर सिंह होंगे।
ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट हेतु एडीएम श्री अनुकूल जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी आरटीओ श्री संतोष मालवीय और जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बानो बकाई होंगी।
कम्प्यूटराईजेशन, साइबर सिक्योरिटी और आईटी के लिये डीआईओ एनआईसी श्री धर्मेन्द्र कुमार जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री सुमित शर्मा और प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्रीमती बिन्दु डोडिया होंगी।
स्वीप गतिविधियों के लिये सीईओ जिला पंचायत श्री मृणाल मीना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री एसए सिद्धिकी, पीओ डूडा श्री अरूण शर्मा, सहायक आयुक्त नपानि श्री तेजकरण गुणावदिया होंगे।
लॉ एण्ड ऑर्डर मैनेजमेंट हेतु एडीएम श्री अनुकूल जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी एसडीएम कोठी महल श्री मोहम्मद सिराज और प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री सुमित शर्मा होंगे।
ईवीएम मैनेजमेंट हेतु कार्यपालन यंत्री लोस्वायां ग्रामीण श्री बीआर उईके को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी प्राध्यापक पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री मनोज हिंगे, प्राध्यापक माधव साइंस कॉलेज डॉ.आरके तिवारी और अधीक्षक शासकीय जीवाजी वेधशाला श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्त होंगे।
मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट हेतु आयुक्त नपानि श्री आशीष पाठक, एडीएम श्री अनुकूल जैन और एएसपी शहर/ग्रामीण को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक नोडल अधिकारी अपर आयुक्त ननि श्री आरएस मण्डलोई, पीओ जिशविअ श्री अरूण शर्मा, अतिरिक्त सीईओ श्री श्याम सुन्दर सिंह, समस्त सीईओ जनपद पंचायत और समस्त सीएमओ होंगे।