गुप्त नवरात्र 10 फरवरी से होगी आरंभ, तंत्र, मंत्र और यंत्र की सिद्ध के लिए की जाती है साधना
उज्जैन- गुप्त नवरात्री 10 फरवरी से आरंभ होगी। देवी आराधना का पर्व माघी गुप्त नवरात्री इस बार पूरे 9 दिन की रहेगी। 10 फरवरी से आरंभ होकर 18 फरवरी को नवरात्र की पूर्णाहुति होगी। गुप्त नवरात्र में मां काली और दस महाविद्या की पूजा गुप्त रूप से की जाती है। साधक तंत्र, मंत्र, यंत्र की सिद्धि के लिए गुप्त साधना करेंगे। शक्तिपीठ हरसिद्धि मंदिर में गोपनीय अनुष्ठान होंगे। तंत्र, मंत्र और यंत्र की सिद्ध के लिए की जाती है साधना।