top header advertisement
Home - उज्जैन << कुलपति ने CM के लिए खाली किया बंगला

कुलपति ने CM के लिए खाली किया बंगला


विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति का बंगला अब सीएम हाउस होगा। पहले कुलसचिव का बंगला सीएम हाउस बनने वाला था। इसके लिए तैयारी भी हो गई थी। उस बंगले का रेनोवेशन भी करीब पूरा हो चूका था। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने बंगले का मौका मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया है कि सीएम का बंगला कुलपति निवास पर होगा। कोठी रोड स्थित कुलसचिव बंगले में कुलपति शिफ्ट होंगे।

आदेश होते ही कुलपति अखिलेश कुमार पांडेय ने अपना सामान कुलसचिव के बंगले में शिफ्ट कर लिया है। अब जल्द ही कुलपति निवास के 8 कमरे एक हॉल और 1 किचन को रेनोवेट करके सीएम के बंगले में बदला जाएगा। उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने ऑफिस कार्य के साथ विश्राम भी कर सकें, ऐसे में कुलपति का बंगला काफी बड़ा होने के साथ ही आस-पास की जगह का उपयोग करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उचित है।

कारण है कि सीएम डॉ. मोहन यादव को जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। सीएम के साथ सुरक्षा व अन्य अधिकारियों का स्टाफ और वाहनों का काफिला साथ रहता है। कुलपति बंगले में सुरक्षा की दृष्टि से सब कुछ उपयुक्त है। करीब 15 दिन में पूरे बंगले का रेनोवेशन कर लिया जाएगा।

Leave a reply