top header advertisement
Home - उज्जैन << रेलवे स्टेशन पर पुलिस को देख भाग रहे थे तीन बदमाश, पीछा कर पकड़ा, निकाला जुलूस

रेलवे स्टेशन पर पुलिस को देख भाग रहे थे तीन बदमाश, पीछा कर पकड़ा, निकाला जुलूस


उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर रविवार को कुछ बदमाशों ने आटो में तोड़फोड़ कर दी थी। एसपी सचिन शर्मा के निर्देश के बाद सोमवार को देवासगेट पुलिस स्टेशन पर असामाजिक तत्वों की जांच कर रही थी। उस दौरान पुलिस को देखकर तीन बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछाकर तीनों को पकड़ लिया। दो के खिलाफ महाकाल व एक युवक के खिलाफ देवासगेट थाने में केस दर्ज है। इस पर तीनों का जुलूस निकाला गया, इस दौरान उठक-बैठक भी लगवाई गई।

देवासगेट पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर पुलिस टीम रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों की जांच करने के लिए गई थी। स्टेशन पर पुलिस को देखकर तीन बदमाशों ने भागने का प्रयास किया था। पुलिसकर्मियों ने तीनों को पकड़ लिया।

तीनों बदमाशों ने अपने नाम रितिक निवासी हीरामिल की चाल, भय्यू उर्फ सोहेल पुत्र मुबारिक हुसैन निवासी महाकाल मार्ग तोपखाना, संजू उर्फ संजय पुत्र शिवाजीराव निवासी आनंदगंज की झिरी बताए थे। रितिक देवासगेट थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। इसी प्रकार सोहेल व संजू के खिलाफ महाकाल थाने में केस दर्ज है। पुलिस ने तीनों का थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला था। तीनों कान पकड़कर चल रहे थे। पुलिस ने तीनों से उठक-बैठक भी लगवाई थी। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Leave a reply