top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर के कलाकारों, विद्यार्थियों को सम्मानित किया

नगर के कलाकारों, विद्यार्थियों को सम्मानित किया


नगर पालिका परिषद द्वाराअयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा केअवसर पर विविध आयोजनों मेंसहयोग देने वाले विद्यार्थियो,कलाकारों का सम्मान किया। नगरमें निकली गई शोभा यात्रा मेंशासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिकविद्यालय की छात्राओ ने नगर मेंराम दरबार की झांकी प्रस्तुत करनेपर पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकारअयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की जानेवाली प्रतिमा की सुंदर रंगोलीबनाने वाले नगर के कलाकारों कासम्मान किया। इस अवसर परनपा अध्यक्ष नानी बाई, उपाध्यक्षराजाराम कहार, सीएमओ सीएससोनिस, एलएन साहू, निधि पटेल,जगदीश राठौर , प्राचार्य अर्जूनसिंहदावरे, सेवानिवृत शिक्षकगिरधारीलाल दुआ आदि मौजूद थे।

Leave a reply