वक्तजी ने कलाकरों कोसदैव आगे बढ़ाया
अशोकजी ने शहर केरंगकर्मियों और कलाकारों के लिएअपना जीवन समर्पित कर दिया औरउन्हें सदैव आगे बढ़ाया। वे कला औरसाहित्य जगत के साथ मजबूती सेखड़े रहे। मप्र लेखक संघ अध्यक्ष प्रो.हरिमोहन बुधौलिया ने रंगकर्मी औरकला समीक्षक अशोक वक्त केअवसान पर अपने श्रद्धासुमन अर्पितकरते हुए यह बात कही। उन्होंने कहाकि वे एक उत्कृष्ट समीक्षक और औरसंपादक थे। उन्होंने स्वयं कई नाटकोंका लेखन और मंचन किया। उनकानिधन शहर व प्रदेश के सांस्कृतिकजगत की अपूरणीय क्षति है।