top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वस्थ भावना से खेल प्रतियोगिता मेंभाग लेने से बढ़ता आत्मविश्वास

स्वस्थ भावना से खेल प्रतियोगिता मेंभाग लेने से बढ़ता आत्मविश्वास


स्वस्थ तथा नि:स्वार्थभावना से खेल प्रतियोगिता में भाग लेनेसे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता हैतथा उनमें आत्मविश्वास का भाव पैदा होता है। यह बात नगर के शुगर मिलखेल परिसर में आयोजित टेनिसक्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान करतेहुए कही। टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का समापन रविवार कोहुआ, जिसमें प्रथम पुरस्कार विजेतानगर की एसएम जूनियर टीम रही।अतिथि श्रीकांत गुर्जर की आेर से21000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 11000देवड़ा खजूरी की टीम के कप्तान कोप्रदान किए। मैन ऑफ मैच मयंकनवघाने तथा मैन ऑफ सीरीज मयूरबिट्टू नवघाने को दिया। इस अवसर परमुख्य अतिथि संतोष विश्वकर्मा, नरेशशर्मा, प्रभाकर नवघाने, कान्हा गुर्जर,मांगीलाल आंजना, पुरुषोत्तम मीणा,सचिन मीणा, राजकुमार मीणा, नरेशगुलाटी, किशन मीणा तथा गणेशपरमार उपस्थित रहे। मैच की अंपायरिंगसंजय चौरड़िया एवं उनके पुत्र द्वाराकी गई। टूर्नामेंट का आयोजन शशिमीणा ने िकया।

Leave a reply