क्षेत्रीय सम्मेलन: आज संविधान व संवैधानिकसंस्थानों की रक्षा की आवश्यकता- उर्ध्वर्शे
श्रम संगठनों के लिए चुनौतियांहमेशा रही हैं और भविष्य में भीरहेंगी इसलिए आज की परिस्थितियोंमें भी वही साहस और संघर्षशीलताजरूरी है। आज संविधान वसंवैधानिक संस्थानों की रक्षा कीआवश्यकता है।आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइजएसोसिएशन के पितृ पुरुष सुधाकरउर्ध्वर्शे ने आईईयू शाखा इकाई उज्जैनकी अगुवाई में भरतपुरी शाखा में क्षेत्रीयसम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए यहबात कही। आयईयू इंदौर के महामंत्रीअजीत केतकर ने सेक्रेटेरिएट में हुएनिर्णयों की रिपोर्टिंग करते हुएएलआईसी में नई भर्ती, वेतन समझौते,एनपीएस के प्रबंधकीय कोष में वृद्धि,एलआईसी की सुरक्षा सहित अन्यविषयों के बारे में बताया। सभा कीशुरुआत योगेश यादव ने कदममिलाओ साथियों चलेंगे साथ-साथ हमगीत के साथ हुई। स्वागत भाषण वविषय प्रवर्तन प्रकाश बांगर ने किया।वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बीमाकर्मियों केसमक्ष उपस्थित चुनौतियां विषय परवक्ताओं ने अपनी बात रखी। सभा कोधर्मेंद्र शर्मा, अलका सिंह, बीएल जैन,राम त्यागी, रतलाम से प्रियेश शर्मा,खरगोन से किशोर ठाकुर, सुशीलकुलश्रेष्ठ आदि ने संबोधित किया।अतिथि वक्ता आईईयू के अध्यक्षअनिल सुरवाड़े ने अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीयपरिस्थितियों पर अपने विचार रखे। डॉ.हरीशकुमार सिंह ने जोन के पूर्व अध्यक्षसुधाकर उर्ध्वर्शे का सम्मान किया।क्षेत्रीय सम्मेलन में उज्जैन की तीनोंइकाई सहित देवास, कन्नौद, नागदा,रतलाम, इंदौर, बड़नगर, मनावर केसाथियों ने भाग लिया। सभा मे बड़ीसंख्या में पेंशनर साथी उपस्थित थे।