देवासगेट बस स्टैंडबहुमंजिला बनाएं
शहर के देवासगेट बस स्टैंड कोशानदार, बहुमंजिला, स्वच्छ एवं भव्यबनाने की मांग संस्था सरलकाव्यांजलि के महासचिव संतोषसुपेकर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवऔर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ाको पत्र लिखकर की है। अध्यक्ष डॉ.संजय नागर ने बताया पत्र में लिखा हैकि में आने वाले यात्री जबजीर्ण शीर्ण, अस्त-व्यस्त देवास गेटबस स्टैंड को देखते हैं तो कीखराब छवि लेकर जाते हैं।