अनेक छात्रों के दलों ने क्लाइमेट क्लॉकअसेम्बल व डिस्प्ले पर साझा किए विचार
शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय नेक्लाइमेट क्लॉक असेंबली कार्यशाला का आयोजन एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के सहयोगसे किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.नलिनी लंगर थी। अध्यक्षता प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज ने की। एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के तकनीकी परामर्शदाता इंजीनियर शौर्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन में 4 विश्वविद्यालयों, 3 उद्योगों, 27 महाविद्यालयों, विद्यालयों एवंअनेक सामाजिक संस्थाओं के छात्रदलों ने क्लाइमेट क्लॉक असेम्बल एवं डिस्प्ले परविचार साझा किए। इस अवसर पर मुख्यअतिथि नलिनी लंगर ने कहा कि पृथ्वी परआसन्न संकट एवं पृथ्वी के बढ़ते हुए तापमानपर युवाओं को जागृत करने की आवश्यकताहै। उन्होंने तुरंत ही सुधारात्मक कदम उठाएजाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से एनर्जीस्वराज फाउंडेशन के संस्थापक सोलर मैनऑफ इंडिया के नाम से प्रख्यात डॉ. चेतनसिंह सोलंकी ने भी विद्यार्थियों को संबोधितकिया। प्रो. चेतन सिंह सोलंकी क्लाइमेटकलेक्शन संबंधित गतिविधियों के प्रचार-प्रसारके लिए 11 वर्ष की अनवरत एनर्जी स्वराजयात्रा कर रहे है। डॉ. चेतन सिंह सोलंकी नेऊर्जा साक्षरता, प्रशिक्षण, एक्शन फॉरक्लाइमेट करेक्शन एवं एक कमरा सोलर काबारे में विस्तृत चर्चा की। अध्यक्षीय उद्बोधनमें प्राचार्य डॉ. अर्पण भारद्वाज ने भविष्य मेंसभी संस्थाओं से सक्रिय सहयोग का आह्वानकिया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं सेआए विद्यार्थी दलों ने क्लाइमेट क्लॉकअसेम्बल की। कार्यशाला में 5 लाख रुपएमूल्य की असेम्बल्ड की गई क्लाइमेट क्लॉकसंबंधित शैक्षिक एवं सामाजिक संस्थाओं कोही भेंट कर दी गई। संचालन डॉ. जीवन सिंहसोलंकी ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ.स्वाति पाराशर ने माना।