श्री राठौर तीर्थ के लिए एक लाखइक्यावन हजार का चेक भेंट
राठौर समाज के पहले तीर्थ केलिए झाबुआ जिले के बामनियानिवासी अशोक राठौर एक लाखइक्यावन हजार का चेक देकर श्री राठौरतीर्थ न्यास के शिलान्यासी सदस्य बने।सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौरने बताया कि घट्टिया तहसील मेंिया गांव में श्री राठौर तीर्थबनाया जा रहा है। इसमें 150बिस्तर का हॉस्पिटल, 100 कमरोंको हॉस्टल, 50 कमरों का आनंदआश्रम, समाज की संस्कृति कासंग्रहालय एवं कुल देवताओं केसाथ महामानव मंदिर का निर्माणकिया जाएगा। इस अवसर परअशोक, सविता ने बेटे, बहू कीउपस्थिति में मोहनलाल राठौर कोचेक भेंट किया।