top header advertisement
Home - उज्जैन << शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय स्वतंत्रतासंग्राम के महान योद्धा थे- कालूहेड़ा

शेर-ए-पंजाब लाला लाजपत राय स्वतंत्रतासंग्राम के महान योद्धा थे- कालूहेड़ा


स्वतंत्रता संग्राम में हजारों लोगों ने अपनेप्राणों की आहुति दी है। शेर-ए-पंजाब लालालाजपत राय स्वतंत्रता आंदोलन के महान योद्धाथे। लालाजी ने पंजाब नेशनल जैसी स्वदेशीबैंक स्थापित की। सामाजिक क्षेत्र में भी उनकाउल्लेखनीय योगदान है।विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा ने लालालाजपत राय जयंती समारोह में मुख्य अतिथि रूपमें यह बात कही। लाला लाजपत राय जयंतीअग्रवाल जैसीस की अगुवाई में अग्रवालधर्मशाला गोला मंडी पर समारोह आयोजितकिया गया। अतिथि भाजपा नगर महामंत्री संजयअग्रवाल थे। अध्यक्षता अग्रवाल पंचायत न्यासके अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने की। विधायककालूहेड़ा ने लाला लाजपत रायजी के चित्र परमाल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर समारोह काशुभारंभ किया। पंजाब केसरी लाला लाजपतरायजी का 40 वर्षों से समारोह आयोजित कियाजा रहा है। अध्यक्षता करते हुए विजय अग्रवालने कहा देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करदेने वाले ऐसे महान क्रांतिकारियों का सम्मानकिया जाना चाहिए। उन्हीं के बलिदान के कारणआज हम आजादी की हवाओं में सांस ले रहे हैं।अग्रवाल जैसीस के अध्यक्ष महेश अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल ने बताया अग्रवाल धर्मशालागोला मंडी पर आयोजित समारोह में समाज मेंश्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं का भी सम्मानकिया गया। मंच पर अग्रवाल पंचायत न्यास केअध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोविंदगोयल, सचिव शैलेश मित्तल, जगदीश चंद्रगोयल, जय किशन अग्रवाल, उषा गोयल, महेशअग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल विराजमान थे।अतिथियों का स्वागत कैलाश मित्तल, मनसुखमित्तल, मनोहर गर्ग, रमेश पहलवान, रविअग्रवाल, डॉ नरेंद्र अग्रवाल, पीयूष अग्रवालआदि ने किया। आभार महेश अग्रवाल ने माना।

Leave a reply