top header advertisement
Home - उज्जैन << 160 शिक्षकों को नहीं मिल पाया डीए

160 शिक्षकों को नहीं मिल पाया डीए


खाचरौद-विकासखंड के 160 शिक्षकोंको अब तक डीए की राशि का भुगतान नहीं मिला है,जबकि इस संबंध में पिछले साल जुलाई में ही आदेशहो चुके थे। यह जानकारी देते हुए प्रांतीय शिक्षक संघके प्रदेश संगठन मंत्री गोपीराम सैनी ने बताया 1जनवरी 2023 से राज्य शासन द्वारा शासकीय सेवकोंको 38 प्रतिशत दर से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया था।जुलाई में शासन ने इसमें 4 प्रतिशत वृद्धि कर 42प्रतिशत कर दिया। एरियर की राशि तीन समान किस्तोंमें अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में भुगतान की जानाथी परंतु अब तक एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है।

Leave a reply