top header advertisement
Home - उज्जैन << संतश्री का मंगल प्रवेश आज,गुणानुवाद सभा होगी

संतश्री का मंगल प्रवेश आज,गुणानुवाद सभा होगी


उन्हेल। श्री नवअपूर्व अमर कृपाप्राप्त बंधु त्रिपुटी मुनिवर आगमप्रसम वज्र रतन सागर जी महाराजसाहब का मंगलवार को वीर मणीद्वार से सुबह 8:30 बजे प्रवेश होनेजा रहा है प्रवेश के पश्चात प्रेमसूर्य आराधना भवन में आचार्यभगवंत नवर| सागर सूरि जीमहाराजा की 8 वी पुण्य तिथि केनिमित्त गुणानुवाद सभा काआयोजन किया गया है। इसअवसर पर गुरु भक्तों द्वारा विशिष्टप्रभावना भी की जाएगी। इस दौरानबड़ी संख्या में समाज केमहिला-पुरुष व गणमान्य नागरिकआदि शामिल रहेंगे।

Leave a reply