top header advertisement
Home - उज्जैन << नया लहसुन की आवक 17 हजार कट्टों के पार

नया लहसुन की आवक 17 हजार कट्टों के पार


अवकाश के तीन दिन बाद खुली कृषि उपजमंडी में सोमवार को लहसुन की बंपर आवकदेखने को मिली। मंडी परिसर लहसुन से पटारहा। सीजन में पहली बार नई लहसुन की आवककरीब 17000 कट्टों की रही। मंडी प्रशासन नेइसकी व्यवस्था भी की है। प्याज की जगहलहसुन व लहसुन की जगह प्याज की नीलामीकी जा रही है। सोमवार को प्याज के दामों नेकिसानों को परेशान किया। लहसुन को लेकरकिसानों का कहना है कि दाम अच्छे मिल रहे हैंतो रोकने का कोई फायदा नहीं। इस बार लहसुनके अच्छे दाम मिल रहे हैं, जबकि पिछलेदो-तीन सालों से तो लहसुन रुला ही रही थी।अगर दाम नहीं बढ़ते तो लहसुन का उत्पादनबेहद कम हो जाता। सोमवार को कृषि उपजमंडी में 17000 कट्टे नई लहसुन के व करीब1200 कट्टे पुरानी लहसुन के आए। मंडी समितिके अनुसार नई लहसुन का न्यूनतम 15 हजार500 व अधिकतम भाव 27 हजार 1 रुपए रहा।पुरानी लहसुन के दाम 11 हजार 500 से लेकरअधिकतम 28 हजार के पार रहे। यह औसतदाम मंडी समिति जारी करती है। हालांकि नईलहसुन के अधिकतम दाम 30 हजार 700 केकरीब रहे। पिछले 10 दिनों में दोनों ही श्रेणी कीलहसुन में उछाल दिखा। हालांकि पिछले 10दिनों की तुलना में प्याज के दामों में गिरावटआई है। बता दें कि शहर स्थित कृषि उपज मंडीक्षेत्र की सबसे बड़ी लहसुन की मंडी है। यहांउज्जैन से लेकर नीमच व राजस्थान के किसानलहसुन लेकर आते हैं। सोमवार को जिले केकिसान के अलावा उज्जैन व अन्य क्षेत्रों से भीकिसान अपनी उपज लेकर पहुंचे।

Leave a reply