दो महीने में ही 9 बाइक चुराईव तीन मोबाइल लूट की थी
चिमनगंज मंडी पुलिस कीगिरफ्त में आए बदमाश यश शर्माउर्फ तोतू निवासी संजय नगर वजीतू उर्फ टन निवासी मोहन नगरसमेत इंदौर निवासी नाबालिग साथीने दो महीने में 9 बाइक चुराई व 3मोबाइल लूट की घटना को अंजामदिया था। दो बदमाशों को पुलिस नेसोमवार को कोर्ट में पेश किया।यहां से आरोपियों को सेंट्रल जेलभैरवगढ़ भेज दिया। चिमनगंज थानाप्रभारी आनंद तिवारी ने बताया किबदमाशों ने मोबाइल लूट की घटनामाधवनगर व देवासगेट में की थी।तीन मोबाइल जब्त करते हुएसंबंधित थाना पुलिस को सूचना दीहै। जीरो पाइंट ब्रिज और राजस्वकॉलोनी में हुई मोबाइल लूटने वालेबदमाश अभी भी पुलिस की गिरफ्तसे दूर हैं।