कुलसचिव नहीं अब कुलपति निवास होगा नया सीएम हाउस
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति बंगले को अब सीएम हाउस के रूप में संवारा जाएगा। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने बंगले का मौका मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया है। वहीं कोठी रोड पर स्थित कुलसचिव बंगले में कुलपति शिफ्ट होंगे। हालांकि पहले कुलसचिव बंगले का चयन सीएम हाउस के लिए किया था। यहां पर रिनोवेशन का काम भी पूरा हो गया था, लेकिन सीएम के साथ सुरक्षा, स्टॉफ, वाहनों के काफिले को देखते हुए कुलपति वाले बंगले का चयन किया है।
दस दिन पहले विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के पास ही कोठी रोड पर कलेक्टर बंगले के सामने कुलसचिव बंगले को सीएम हाउस बनाने के लिए बंगले को सजाने-संवारने का काम शुरू हो गया था। उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव अपने ऑफिस कार्य के साथ विश्राम भी कर सकें। पूरी तैयारी होने के बाद अब सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने विक्रमादित्य शोधपीठ के सामने स्थित कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे के बंगले का चयन सीएम हाउस के लिए किया है।
कारण है कि कुलपति का बंगला काफी बड़ा होने के साथ ही आस-पास की जगह का उपयोग करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उचित है। कारण है कि सीएम डॉ. मोहन यादव को जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। वहीं सीएम के साथ सुरक्षा व अन्य अधिकारियों का स्टॉफ और वाहनों का काफिला साथ रहता है। कुलपति बंगले में सुरक्षा की दृष्टि से सब कुछ उपयुक्त है। सोमवार को कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे का सामान कुलसचिव बंगले में शिफ्ट होने लगा है। करीब 15 दिन में बंगले का नया रिनोवेशन किया जाएगा।