संभागायुक्त डॉ.गोयल ने विक्रमोत्सव एवं विक्रम व्यापार मेला के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की
उज्जैन जनवरी। संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल ने एक मार्च से 9 अप्रैल तक आयोजित किये
जाने वाले विक्रमोत्सव एवं विक्रम व्यापार मेला के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। विक्रमादित्य
शोधपीठ के निदेशक डॉ.श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रम व्यापार मेला के लिये जमीन चिन्हित की
जायेगी। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि व्यापार मेला में आने वाले व्यावसायिक एजेन्सियों को जगह
अलॉट की जाये, जहां वे अपनी शॉप लगा सकें एवं अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकें। डॉ.गोयल ने कहा
कि व्यापार मेला में कितनी व्यावसायिक कंपनियां शामिल होंगी, उसकी लिस्टिंग की जाये। सुनिश्चित
किया जाये कि जगह खाली न रहे। यदि कोई कंपनी वादा करके भी नहीं आ रही है तो अगली बार से उसे
व्यापार मेला में प्रवेश न दें। बताया गया कि छोटी शॉप का 30 हजार एवं बड़े व्यावसायिक वाहन
एजेन्सियों की शॉप का किराया 40 हजार रुपये होगा। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 124 कंपनियां
व्यापार मेले में आ सकती हैं। एक मार्च को ही वीर भारत परिसर का भूमि पूजन किया जायेगा। इस
परिसर में युगयुगीन भारत के ऋषि-मुनियों, साधु-सन्तों, विचारकों को स्थान देने के लिये एक संग्रहालय
बनाया जायेगा।