उत्त्पात मचाने वाले आरोपियों के घर पहुंची पुलिस
उज्जैन के रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम के बाहर ऑटो स्टैंड पर दो बदमाशों द्वारा सरेआम 9 ऑटो रिक्शा के कांच फोड़ दिए थे। घटना के समय चालक सवारी लेने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर खड़े थे। बदमाशों की हरकत से वहां खड़े कई लोग सहम गए। दोनों बदमाशों को पकड़ने और सबक सीखाने के लिए पुलिस बल के साथ निगम के अधिकारी भी आरोपियों के मकान पर पहुंचे और उनके घर की नपती की गई सम्भवत एक दो दिन में आरोपियों के मकान का अवैध हिस्से को तोड़ने की कार्यवाही की जा सकती है।
रविवार को रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के समीप बने प्लेटफार्म के बाहर सवारी लाने ले जाने के लिए ऑटो स्टेंड है। रविवार को दोपहर में स्टेंड पर खड़े ऑटो रिक्शा पर दो बदमाश इमरान और साहिल ने लोहे के पाइप से हमला कर कांच फोड़ दिए। बदमाश करीब 9 ऑटो रिक्शा के कांच फोड़ने के बाद मौके से भाग गए। घटना के समय ऑटो चालक अपने ऑटो स्टैंड पर छोड़कर सवारी के इंतजार में प्लेटफार्म पर गए हुए थे। जब वापस लौटे तो लाइन से ऑटो रिक्शा के कांच फूटे थे। घटना से आक्रोशित ऑटो चालक मोहम्मद सादिक, राम परमार, दीपक भावसार,अमजद आलम, यासीन खान,विजय जायसवाल, वाहिद खान, साबिर भाई, राहुल माली और सबीर भाई सहित अन्य ने एकत्रित होकर जीआरपी थाना पुलिस को बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ऑटो चालक विजय जायसवाल ने बताया दो बदमाश जिनके नाम कद्दू और हिम्मा है। मामले में पुलिस ने सोमवार को दोनों आरोपियों के शिवशक्ति नगर और बापू नगर स्थित घर दबिश दी। दोनों आरोपी तो घर पर नहीं मिले लेकिन पुलिस ने घर की नपती भी कर ली, सम्भवतः एक दो दिन में पुलिस और निगम की टीम आरोपियों के घर तोड़ने की कार्यवाही करेगी। सीएसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने कांच फोड़ने की घटना को अंजाम दिया था। आज उनके मकान को देखा गया है जल्द होगी कार्यवाही।