top header advertisement
Home - उज्जैन << स्पीक मैके का आयोजन सुश्री अश्विनी सोनी का कथक नृत्य

स्पीक मैके का आयोजन सुश्री अश्विनी सोनी का कथक नृत्य


उज्जैन - युवा पीढ़ी को भारतवर्ष की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए संस्था  स्पीक मेंके निरंतर प्रयासरत है । इसी क्रम में संस्था स्पीक मेंके एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग सेआयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखलाओं के अंतर्गत नई दिल्ली से आई सुप्रसिद् कथक नृत्यांगना  सुश्री अश्विनी  मंगलवार दिनांक 30 जनवरी से उज्जैन जिले के विभिन्न शासकीय शैक्षणिक संस्थानों में अपनी प्रस्तुतियां देंगी। स्पीक मैके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल के अनुसार सुश्री अश्विनी ने कथक नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा  अल्प आयु से पंडित मोती शिवहरे से  प्राप्त की है। वर्तमान में सुप्रसिद्ध कथक नृत्य गुरु मालती श्याम के सानिध्य में अपनी कला को नये आयाम दे रही हैं। आपने देश-विदेश के अनेक मंचों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर अपार प्रशंसा अर्जित की है।

मंगलवार 30 जनवरी को सुश्री अश्विनी की प्रथम प्रस्तुति प्रातः 10:45 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय नीलगंगा एवं द्वितीय प्रस्तुति 12:15 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय ऋषि नगर पर होगी।

Leave a reply