top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्व अनुभागों में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने पाये,

राजस्व अनुभागों में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने पाये,


उज्जैन 29 जनवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने टीएल बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले के राजस्व अनुभागों में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने पाये। राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों का समन्वय होना चाहिये। राजस्व अधिकारियों का ग्राम स्तर तक जीवन्त सम्पर्क होना चाहिये। किसी भी प्रकार की कहीं से भी घटना घटित होती है तो तुरन्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को सूचना होना चाहिये। अधिकारियों का ग्राम स्तर तक अपना नेटवर्क मजबूत होना चाहिये। अपने सूचना तंत्र को मजबूत बनायें और अपने मातहतों की मोबाइल नम्बर सूची अपडेट रखकर संवाद स्थापित करना चाहिये। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों में लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाये। बैठक में विभागवार शासन के द्वारा दिये गये अलग-अलग हेडों में आवंटित बजट की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समय पर दिये गये अलग-अलग हेडों में बजट का खर्च करें। अधिकारी आवश्यकता होने पर ही समय पर बजट खर्च करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी अधिकारी अवकाश पर जाते हैं, तो अवकाश की स्वीकृति और आवेदन पर अभी तक कितना अवकाश लिया है और कितना अवकाश शेष है, का उल्लेख किया जाये। वन विभाग के अधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहने पर सम्बन्धित का सीआर में टीप अंकित लिखने के निर्देश दिये। खाद्य विभाग में लम्बित देयक होने के कारण सम्बन्धित अधिकारी को पत्र जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि किसी भी विभाग में देयक लम्बित न रहे।

Leave a reply