5 फरवरी को कांग्रेस नेताओं की बैठक
उज्जैन:भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उज्जैन आगमन मार्च के पहले सप्ताह में होगा। यात्रा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इसी क्रम में 5 फरवरी को उज्जैन में कांग्रेस की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में कांग्रेस के प्रदेश संगठन प्रभारी मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ कई बड़े नेताओं के शामिल होंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से शुरू हुई राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 3 मार्च को मप्र में मुरैना से प्रवेश करेगी। यात्रा के माध्यम से राहुल लोकसभा चुनाव से पहले मप्र की 7 सीटों पर पहुंचेंगे। प्रदेश कांग्रेस संगठन में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद ये पहला बड़ा कार्यक्रम होगा। पार्टी यात्रा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए योजना बनाने में जुटी हुई है। कांग्रेस की यात्रा को लोकसभा की तैयारियों के आगाज की तरह देखा जा रहा है।
भंवर जितेंद्र, पटवारी और सिंघार समीक्षा करेंगे
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार 4 से 7 फरवरी तक ग्वालियर, उज्जैन और भोपाल में दौरे कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इन दौरों में चुनावी तैयारियों की भी समीक्षा की जाएगी। पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव सिंह के मुताबिक दौरे की शुरुआत 4 फरवरी को ग्वालियर में लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक से होगी। 5 फरवरी को उज्जैन और 6 फरवरी को भोपाल में बैठक होंगी।