महाकाल मंदिर में 1 हफ्ते बाद भी वेस्ट साफ नहीं
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 22 जनवरी को लगाए गए 1 लाख दीपक का वेस्ट (तेल - रुई) मंदिर के शिखर दर्शन पर फेंक दिया गया था। अब इस वेस्ट की वजह से यहां काम करने वाले कर्मचारी फिसलकर गिर रहे हैं। फ्लोर भी गंदा हो गया है।
अयोध्या में हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन महाकालेश्वर मंदिर में भी भव्य कार्यक्रम किए गए। महाकाल मंदिर में बन रहे शिखर दर्शन पर मंदिर समिति ने 1 लाख दीपक जलाकर रौशनी की थी। आज करीब एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी दीयों में उपयोग किया गया तेल और बाती शिखर दर्शन के फ्लोर पर चिपकी हुई है। अधिकारियों ने इसे साफ करवाने की जहमत नहीं उठाई।
खास बात यह है कि शिखर दर्शन अभी बनकर तैयार भी नहीं हुआ है, इससे पहले ही पूरा परिसर तेल के कारण खराब हो चुका है।