top header advertisement
Home - उज्जैन << तिल चतुर्थी पर श्री गणेश मंदिरों में भक्तों की भीड़

तिल चतुर्थी पर श्री गणेश मंदिरों में भक्तों की भीड़


उज्जैन में माघ महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर सोमवार को गणेशजी की साधना-अराधना कर तिल चतुर्थी का व्रत सौभाग्य और संतान की लंबी उम्र की कामना से किया गया। सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर के साथ ही शहर के अन्य गणपति मंदिरों में भी अभिषेक पूजन,अनुष्ठान, आरती व महाप्रसादी के आयोजन किए गए है।

संकष्टी चौथ का व्रत सोमवार को रात चांद निकलने के बाद चंद्रमा को अघ्र्य देकर पूरा होगा। इस दिन तिल कुटे का भोग लगाने के बाद महिलाएं निर्जला व्रत खोलेंगी। महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि और संकटों को दूर करने के लिए व्रत रखती है। महिलाओं ने चौथ माता और भगवान गणपति का पूजन किया और कथा सुनी। भगवान को गुड़ व तिल्ली से बने पकवानों का भोग लगाया गया। प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश के पुजारी पं.शंकर गुरु ने बताया वर्ष में 12 संकष्टी चतुर्थी आती है, इनमें माघ मास की संकष्टी चतुर्थी को विशेष माना जाता है। इस दिन भगवान को गुड़ व तिल्ली का तिलकुट्टा चढ़ाने का विशेष महत्व है। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में स्थित श्री सिद्धीविनायक गणेश मंदिर में सोमवार को आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। मंदिर पुजारी दिलीप उपाध्याय चम्मु गुरू ने बताया कि सुबह 6 बजे भगवान श्री गणेश का अभिषेक पूजन के बाद श्रृंगार कर भगवान गणेश को तिल के पकवानों का भोग अर्पित किया गया। दोपहर में भगवान गणेश का पूजन कर महाआरती की गई। इस दौरान महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत विनित गिरि महाराज, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल, मुकेश यादव मौजूद थे। आरती के बाद बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान के दर्शन कर तिल का प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a reply