top header advertisement
Home - उज्जैन << बेकाबू कार लंगर पेट्रोल पम्प में घुसी

बेकाबू कार लंगर पेट्रोल पम्प में घुसी


उज्जैन में सोमवार सुबह लंगर पेट्रोल पम्प पर नाबालिग कार ड्राइवर ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए कार को पेट्रोल पम्प पर घुसा दिया। जिससे वहां पेट्रोल पम्प पर खड़ी महिलाओं को चोंट आई है। पुलिस ने कार को जब्त कार मालिक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

उज्जैन देवास रोड स्थित लंगर पेट्रोल पम्प पर सुबह करीब 10 बजे नाबालिग कार ड्राइवर ने तेज गति से कार चलाते हुए लंगर पेट्रोल पर चढ़ा दी। कार में दो अन्य लोग भी सवार थे। कार अनयंत्रित होकर पेट्रोल पम्प की मशीन में घुसने से बाल बाल बच गई गनीमत ये रही कि पास ही में लगे गैस प्लांट में जाने से बच गई कार। हालांकि घटना में लंगर पेट्रोल पम्प पर लगा कुछ सामान जरूर टूट गया साथ ही वहां पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी दो महिलाओं को भी चोंट आई है। माधव नगर टीआई योगेंद्र यादव ने बताया पेट्रोल पम्प और घायल महिलाओं की और से आवेदन के बाद आगे की कार्यवाही होगी दो महिलाओं को चोंट आने के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a reply