1 मार्च से उज्जैन जिले में उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट व विक्रमोत्सव का आयोजन किया जायेंगा
उज्जैन- उज्जैन जिले में उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट व विक्रमोत्सव का आयोजन किया जायेंगा। 2 दिन इंवेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर एमएसएमई के प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने बैठक ली गई। प्रमुख सचिव ने कहा कि इन्वेस्टर्स का फोकस उज्जैन रखा जाएगा। अधिकारी तैयारी के लिए लिस्ट बनाकर रखें। मेले में वाणिज्यिक कर विभाग घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विक्रय पर एसजीएसटी में छूट का प्रावधान भी किया जायेंगा। 1 मार्च से उज्जैन जिले में उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट व विक्रमोत्सव का आयोजन होगा।