वरिष्ठ पेंशनरों को घर पहुंचकर सम्मानित किया
नगर में जिला स्तरीयपेंशनर सम्मेलन का आयोजन कियागया, जो वरिष्ठ पेंशनर स्वास्थ्य केचलते आयोजन स्थल पर नहीं आसके, उनके घर जा कर अतिथियों,पदाधिकारियों ने सम्मान किया।सेवानिवृत्त शिक्षिका जेनेट जेम्स,सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स जरीना चौहानके घर पहुंच शॉल, श्रीफल सेसम्मान किया। मप्र पेंशनर समाज केप्रांताध्यक्ष डीपी दुबे, आरसी मिश्रा,वायएस चौहान आदि मौजूद थे।