top header advertisement
Home - उज्जैन << राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लेकर लौटेमहामंडलेश्वर, बोले- हम सौभाग्यशाली

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में भाग लेकर लौटेमहामंडलेश्वर, बोले- हम सौभाग्यशाली


अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में भागलेने के बाद चारधाम मंदिर के पीठाधीश्वरमहामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरि लौट आए हैं। प्राण-प्रतिष्ठा के संदर्भ में चर्चा केदौरान स्वामी जी ने बताया कि 22 जनवरी का दिनहम सनातन धर्मियों के लिए स्वर्णिम दिन है। 21जनवरी तक वहां शीतलहर और काफी धुंध थी परंतु22 जनवरी को मौसम साफ हो गया। धूप निकलआई, ऐसा लग रहा था सूर्य देव भी सूर्यकुलशिरोमणि के दर्शन को आतुर हों। प्राण-प्रतिष्ठा केबाद श्रीराम के वात्सल्य स्वरुप को देख सभीभाव-विभोर हो गए। अनायास ही वहां मौजूद सभीकी आंखें सजल हो गई। देश के सभी शीर्षसाधु-संत, उद्योगपति, फिल्म दुनिया और हमारे शीर्षखिलाड़ियों, सभी की आंखें नम थी। खुशी के साथपश्चाताप भी था कि हम सनातनी के बहुसंख्यक होनेके बावजूद भी आक्रांताओं ने मंदिर तोड़ दिया था,जिसे बनाने में हमें पांच सौ वर्ष लग गए। हमभाग्यशाली हैं कि हमने आंदोलन में भाग लिया, जेलगए, लाठियां खाई, उस समय सत्ता पक्ष ने भाजपा केसाधु होने की संज्ञा दी। हमारे कई शीर्ष संत राम मंदिरकी अभिलाषा लिए ही इस धरती से विदा हो गए।

 

Leave a reply