रामराज्य की अवधारणाऔर महात्मा गांधी परविशिष्ट व्याख्यान
विक्रम विश्वविद्यालय मेंराष्ट्रपिता महात्मा गांधी कीपुण्यतिथि पर रामराज्य कीअवधारणा और महात्मा गांधी परकेंद्रित विशिष्ट व्याख्यान काआयोजन मंगलवार सुबह 10.45बजे महाराजा जीवाजीरावपुस्तकालय परिसर में किया जाएगा।कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्रकुमार शर्माने बताया मुख्य अतिथि महर्षिपाणिनि संस्कृत एवं वैदिकविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सीजी विजयकुमार मेनन होंगे।अध्यक्षता कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय करेंगे। पुस्तकालयप्रांगण में सामूहिक मौन धारण करगांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलिअर्पित की जाएगी। परिसर मेंसामाजिक न्याय एवं अधिकारितामंत्रालय के सहयोग से नशा निषेधपर केंद्रित प्रदर्शनी संयोजित कीजाएगी। कला पथक दल की ओरसे गांधीजी के प्रिय भजनों और मद्यनिषेध गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।