top header advertisement
Home - उज्जैन << मप्र पाटीदार समाज संगठन ने कहा- असामाजिक तत्वों पर लगाएं रासुका

मप्र पाटीदार समाज संगठन ने कहा- असामाजिक तत्वों पर लगाएं रासुका


असामाजिक तत्वों द्वारा लौह पुरुष सरदारवल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ट्रैक्टर में बांधकर तोड़ी गई,जिसे लेकर मप्र पाटीदार समाज संगठन तराना-माकड़ौनने कलेक्टर के नाम एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। हिंदूपरिषद जिला अध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि गतदिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लौह पुरुष सरदारवल्लभभाई पटेल की प्रतिमा ट्रैक्टर में बांधकर तोड़ी गई।उपद्रवियों ने आगजनी और पथराव भी किया। समाज केलोगों की मांग है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर रासुकालगाएं और अपराधियों के मकान भी तोड़े जाएं।

Leave a reply