top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेले में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में मिलेगी छूट

उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेले में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में मिलेगी छूट


एक मार्च को उज्जैन जिले में उज्जैयिनी विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट व विक्रमोत्सव का आयोजन होगा। दो दिन इंवेस्टर्स समिट के आयोजन की तैयारियों को लेकर एमएसएमई के प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने बैठक ली। प्रमुख सचिव ने कहा कि इन्वेस्टर्स का फोकस उज्जैन रखा जाएगा। अधिकारी तैयारी के लिए लिस्ट बनाकर रखें। मेले में वाणिज्यिक कर विभाग घरेलू इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों के विक्रय पर एसजीएसटी में छूट का प्रावधान भी करेगा।

प्रमुख सचिव पी. नरहरि ने कहा कि विक्रमोत्सव व्यापार मेला एवं इंवेस्टर्स समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के निवेशक भाग लेंगे। उद्योगपति आएंगे, उसकी जानकारी भी तैयार रखें। आयोजन का एक पार्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम भी है, तो इस पर भी विशेष फोकस किया जाएगा। आने वाले इंवेस्टर्स के सामने हम उज्जैन एवं मालवा की सांस्कृतिक विरासत को साझा करेंगे। मालवा का फूड एवं अन्य विशेषताएं मेले के द्वारा सामने लाई जाएगी। प्रमुख सचिव ने कहा कल तक सभी विभाग अपनी जानकारी दें, ताकि मुख्यमंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन प्रस्तुत कर उनकी मंजूरी ली जा सके।

उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस मेले के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण कार्य करने हैं, इसलिये बजट एवं अन्य सुविधाएं संचालनालय नगरीय प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाएगी। एमपीआईडीसी के एमडी नवनीत कोठारी ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के लिए चयनित स्थान पर बड़ा-सा डोम बनाया जाएगा। इंवेस्टर्स के लिये बैठक की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। एक सेक्टर उज्जैन का रखा गया है, जहां इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑटोमोबाइल का प्रमोशन किया जाएगा। दूसरे अन्य सेक्टर बनाए जाएंगे, जहां व्यावसायिक दुकानें, फूड झोन रहेगा।

Leave a reply