top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में सरदार पटेल-अंबेडकर की मूर्तियां लगेंगी

उज्जैन में सरदार पटेल-अंबेडकर की मूर्तियां लगेंगी


उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति ट्रैक्टर से तोड़ने के बाद हुए बवाल में रविवार को समझौता हो गया। अब यहां सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव अंबेडकर दोनों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। दोनों पक्षों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है।

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी सचिन शर्मा की मौजूदगी में दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों की समन्वय बैठक हुई। इस दौरान, दोनों पक्ष के लोगों ने दोनों प्रतिमाएं लगाने और आपसी तालमेल बनाए रखने की बात कही। प्रशासन ने घटना के बाद दोनों पक्षों पर दर्ज केस के निराकरण करने की बात भी कही।

माकड़ोन में गुरुवार को पाटीदार समाज और भीम आर्मी आमने-सामने आ गए थे। विवाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर हुआ था। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति गिरा दी। फिर रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ की थी। इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया था।

Leave a reply